सेंधमारी कर खाली पड़े दो फ्लैट में भीषण चोरी
सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया सुलतानपुर के चकला घाट क्षेत्र के वार्ड पंद्रह में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात स्थानीय निवासी सईद इकबाल अमानी के तीन फ्लैटों वाले मकान को निशाना बनाया गया.
किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया सुलतानपुर के चकला घाट क्षेत्र के वार्ड पंद्रह में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात स्थानीय निवासी सईद इकबाल अमानी के तीन फ्लैटों वाले मकान को निशाना बनाया गया. सईद इकबाल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि चोरों ने उनके मकान के दो फ्लैटों के पांच ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इन फ्लैटों में कोई मौजूद नहीं था जबकि तीसरे फ्लैट में किरायेदार गहरी नींद में थे. चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर लगभग दो तोला सोना, आधा किलो चांदी के गहने, पंद्रह हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए. सुबह किरायेदार ने टूटे ताले देखे और सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर सईद ने पाया कि कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
