बीएसएफ ने भारत – बांग्लादेश सीमा पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन

132 वीं वाहिनी बीएसएफ के द्वारा शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन भारत - बांग्लादेश सीमा पर स्थित सीमा चौकी नयाबारी में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:15 PM

किशनगंज.132 वीं वाहिनी बीएसएफ के द्वारा शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन भारत – बांग्लादेश सीमा पर स्थित सीमा चौकी नयाबारी में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज बीएसएफ के डीआईजी ईश औल, बीएसएफ के अधिकारी अरविन्द गील, 132 वीं वाहिनी के कमांडेंट धनंजय मिश्रा, 132 वीं वाहिनी के सभी उप समादेष्टा और ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर क्षेत्रिय मुख्यालय के डीआईजी ईश औल ने सीमावर्ती गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ साथ हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रही है और इस कार्य में आप लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है. इस मौके पर सीमावर्ती गावों के लोगों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, और बहुउदेश्य शेड का उदघाटन भी किया गया. रक्तदान शिविर में बीएसएफ के जवान व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया. वहीं कार्यक्रम में सीमावर्ती गावों के लोगों को खेल सामग्री,दवा, सिंटेक्स और स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम मे 2 लाख 75 हजार रुपए की समग्री वितरित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है