टूटे टीन के शेड से ग्राहकों को परेशानी

शहर के सर्विस रोड एन एच 27 डीएम कार्यालय के समीप एसबीआई के एटीएम के सामने बीते दो हफ्तों से टीन का शेड टूट कर बिखरा पड़ा हुआ है

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 7:25 PM

किशनगंज शहर के सर्विस रोड एन एच 27 डीएम कार्यालय के समीप एसबीआई के एटीएम के सामने बीते दो हफ्तों से टीन का शेड टूट कर बिखरा पड़ा हुआ है. इससे एसबीआई एटीएम में पैसे निकासी के लिए आने वाले ग्राहकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार बैंक के अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है और उन्हें अपने पैसे निकालने के लिए दूसरे एटीएम की तलाश करनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है