संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटका मिला महिला का शव

जांच के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

By AWADHESH KUMAR | September 9, 2025 6:49 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज सदर थानांतर्गत शहर के तांती बस्ती में मंगलवार की सुबह महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला. मृतक की पहचान मोनिका कुमारी 24 वर्ष पति सूरज बसाक के रूप में की गई है. महिला मोनिका रोज की तरह सोमवार की रात्रि अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह जब देर से कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब घर वाले कमरे के पास पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश करने पर महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता देख घर वालों के होश उड़ गए. महिला मोनिका को जीवित मानकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां जांच के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सदर पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.बताया जाता है कि मृतक महिला मोनिका की शादी पांच माह पूर्व ही सूरज बसाक से हुई थी. मृतक महिला के पति सूरज बसाक धर्मगंज चौक में पान की दुकान चलाते है. घटना को लेकर हर कोई हैरान है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है