रेलवे ट्रैक पर मिला 15 वर्षीय किशोरी का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला 15 वर्षीय किशोरी का शव

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 18, 2025 5:49 PM

पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन के 24 एई रेलवे समपार फाटक के नजदीक गुरुवार की देर रात्रि एक 15 वर्षीय किशोरी का शव मिला है. सूचना पर पहुंचकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने इसकी जानकारी जीआरपी जमालपुर को दी. जमालपुर से पहुंचे जीआरपी के अधिकारी व जवानों द्वारा शव को कब्जे में लिया गया. शव की पहचान दानापुर के नूरपुर चांदमारी निवासी अमरेश कुमार की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गयी. मामले को लेकर जमालपुर जीआरपी के एसआई निरंजन कुमार रजक ने बताया कि छात्रा आखिर दानापुर से यहां तक कैसे पहुंची, इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के स्पष्ट कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है