मंची नदी के किनारे मिला शव

भारत-नेपाल सीमा पर बहाने वाली मेची नदी से शनिवार को एक शव के बरामद होने से सनसनी फैल गयी

By AWADHESH KUMAR | September 6, 2025 7:18 PM

ठाकुरगंज भारत-नेपाल सीमा पर बहाने वाली मेची नदी से शनिवार को एक शव के बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मामले की खबर सुनते ही आसपास के रहने वाले दोनों देशों के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. शव की पहचान नेपाल निवासी सोनू लाल मुर्मू (65) कंचन कवल पालिका, वार्ड 06 के रूप में की गई. बताते चले मृतक कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली पंचायत स्थित झाला गांव में अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी के चपेट में आने से डूब गए, जिससे तत्काल ही उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिजन सहित नेपाल पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर नेपाल चले गए. घटना को लेकर परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है