अटल जी की तैल चित्र पर भाजपाइयों ने किया पुष्प अर्पित
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में भाजपा ने कई कार्यक्रम किए
किशनगंज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में भाजपा ने कई कार्यक्रम किए. प्रत्येक प्रखंडों में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की गयी. साथ ही जिला मुख्यालय में तुलसी पौधे को लगाकर आसपास के क्षेत्र में वितरण भी किया गया. नगर मंडल के द्वारा जयंती के उपलक्ष्य में किताब कॉपी पेंसिल और चॉकलेट नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में बांटा गया. जिला मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप की उपस्थिति में चार विधानसभा में सम्मेलन हेतु 28, 29, 30 दिसंबर को सूचीबद्ध की गई. वहीं 30 दिसंबर को जिला मुख्यालय किशनगंज में वन पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी की उपस्थित में इस कार्यक्रम का समापन होगा. बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, मनीष सिंह, जिला महामंत्री पंकज कुमार, उपाध्याय ज्योति कुमार सोनू, महिला मोर्चा सोनी देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष शिव नारायण यादव, एससी मोर्चा अध्यक्ष संजय पासवान, नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, महामंत्री कमलेश शर्मा, संजय उपाध्याय हरीकिशोर, शंकर दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
