भाजपाईयों ने हर घर स्वदेशी अभियान का किया शुभारंभ
भाजपाईयों ने हर घर स्वदेशी अभियान का किया शुभारंभ
बहादुरगंज. भारतीय जनता पार्टी बहादुरगंज के द्वारा हर घर स्वदेशी, घर – घर स्वदेशी अभियान के तहत मंगलवार को बहादुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस के समीप अभियान का शुभारंभ किया. आमजनों को स्वदेशी अभियान की महत्ता के प्रति जागरूक किया. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने लोगों को स्वदेशी अभियान को देश की वर्तमान जरूरत करार दिया व कहा कि जागरूकता के मद्देनजर पार्टी संगठन स्तर से इस अभियान को चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अपने देश मे निर्मित सामानों के उपयोग को बढ़ावा देना है. ताकि भारत मे निर्मित सभी रोजमर्रा की सामान से लेकर हर जरूरतमंद सामानों को ही अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सके. इससे न केवल दुनियां में हमारी पहचान बढ़ेगी, बल्कि अपना देश आत्मनिर्भर भी बनेगा. इससे पहले भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जीवन ठाकुर ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान की जमकर तारीफ की. कहा कि समाज मे जागरूकता के जरिये इस अभियान को बुलंदियों पर ले जायेंगे. बेहतर होगा पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान को आज से चुनौती के रूप में स्वीकार करें व मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेने का संकल्प दोहरायें. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री जिला पार्षद खुशो देवी, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, उत्तम सिन्हा, राजीव सिन्हा, मुन्ना दास, श्यामलाल मुर्मू, राहुल दास सहित कई भाजपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
