संगठन की मजबूती के लिए बुधरा पंचायत में जुटे भाजपा नेता

बुधरा पंचायत में जुटे भाजपा नेता

By AWADHESH KUMAR | May 27, 2025 11:48 PM

पोठिया . भारतीय जनता पार्टी के पोठिया, छत्तरगाछ और पहाड़कट्टा मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को बुधरा पंचायत स्थित आजाद हाई स्कूल पोठिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता पोठिया मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने की. संचालन जिला बीस सूत्री सदस्य व पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय उपाध्याय ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके बाद वंदे मातरम गीत गाया गया. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी व जिला महामंत्री कौशल झा, जिला उपाध्यक्ष सपना देवी , जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास और भाजपा नेता संजय उपाध्याय मौजूद थे. बैठक में संगठन को मजबूत करने और बूथ सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि एक जून से दस जून तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन को मजबूत करना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. जिला महामंत्री कौशल झा ने मंडल कार्यशाला पर विचार रखे. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व जताया. भाजपा नेता संजय उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश पर जून में बूथ सशक्तिकरण और संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा तय की गई है. इसे जमीनी स्तर पर सौ प्रतिशत सफल बनाना है. कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में विधानसभा चुनाव तक पार्टी के कार्य में लगे रहना है. जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो के तर्ज पर काम करना है. सभी पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर जुट जाएं. बैठक में छत्तरगाछ मंडल अध्यक्ष शोभा रानी, अधिवक्ता केशव यादव, भाजपा प्रखंड प्रवक्ता चंदन झा, पूर्व मुखिया सिराजुद्दीन, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुपौल मुर्मू, राजकुमार राय, सपन सिंह, विष्णु सिंह, अमन सिंह, अनिल राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है