ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक चालक की मौत

जिला की लाईफ लाइन कहे जाने वाली बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम धनपुरा के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्या रोभा देवी पति मंटू राय के पुत्र मानिक लाल राय (22) के रूप में हुई है.

By AWADHESH KUMAR | May 16, 2025 8:39 PM

कोचाधामन. जिला की लाईफ लाइन कहे जाने वाली बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम धनपुरा के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्या रोभा देवी पति मंटू राय के पुत्र मानिक लाल राय (22) के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने बहादुरगंज-किशनगंज सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. साथ ही पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मानिक लाल गुरुवार की शाम बाइक से बहादुरगंज की ओर जा रहा था तभी धनपुरा के समीप एक ट्रैक्टर के चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है