पुरुषों की तुलना में आधी आबादी ने बढ़-चढ़ कर किया मतदान
BIhar ELECTION 2025:आधी आबादी लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिख रही प्रतिबद्धतता
-आधी आबादी लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिख रही प्रतिबद्धतता किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव में आठ लाख 80 हजार 187 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 4 लाख 14 हजार 620 पुरूष एवं 4 लाख 65 हजार 563 महिलाओं ने मतदान किया. इस प्रकार कुल पुरूष मतदाताओं में 69.07 प्रतिशत एवं 88.57 प्रतशित महिलाओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया. सेना, प्रशासनिक, चिकित्सा, शिक्षा, आईटी सेक्टर, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में खुद को अव्वल साबित करने वाली आधी आबादी लोकतंत्र के प्रति भी पुरुषों से अधिक जागरूक है. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से 25.44 प्रतिशत, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से 16. 81 प्रतिशत, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से 13.07 प्रतिशत, कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से 23.04 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. अपने परिवार की मजबूती के प्रति समर्पित आधी आबादी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिये भी अपनी पूरी प्रतिबद्धतता दिखाई है. आम दिनों वह भले ही दहलीज के बाहर पांव नहीं रखती हो, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में वह पैदल चलकर बूथों तक पहुंचती है. हाल के दिनों में वैसे को हर चुनाव में महिलाओं को वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से अधिक रह रहा है, लेकिन 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उसने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. जिले में कुल वोटिंग का प्रतिशत 78.15 रहा. सबसे गौर करने वाली बात है कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में किसी में पुरुषों का मतदान प्रतिशत औसत से अधिक नहीं पहुंचा. आधी आबादी भले हर क्षेत्र में आगे हैं, जिले में कुल मतदाता 11 लाख 20 हजार 689 में महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 22 हजार 990 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 97 हजार 663 है. विक्षेत्र पुरूष महिला पुरूष का प्रतिशत महिला का प्रतिशत अन्य कुल बहादुरगंज 96711 119610 62. 41 87.85 0 216321 ठाकुरगंज 117668 127159 73.46 90.27 1 244828 किशनगंज 111122 115281 73.85 86.92 1 226404 कोचाधामन 89119 103513 66.18 89.22 2 192634
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
