विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जिला
bihar election 2025:विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस ने कड़ी चौकसी कर रखी है
किशनगंजविधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस ने कड़ी चौकसी कर रखी है. शहर के अंदर जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. पूरा बॉर्डर इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दूसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव कल है. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर दिघलबैंक, गलगलिया, फतेहपुर पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भी चुनाव को लेकर पुलिस ने कड़ी चौकसी रखी है. जिले के अंदर जाने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. कार हो या बाइक, हर गाड़ी को चेकिंग के बाद ही जाने दिया रहा है. पुलिस चप्पे-चप्पे की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है.
पूरे जिले में पारा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे जिले में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर चुनाव के दरम्यान सुरक्षा की जिम्मेवारी इन्ही की होगी. शहर के कई इंट्री पॉइंट लहरा, रामपुर, फरिंगोल के अलावे एलआरपी चौक बहादुरगंज, ठाकुरगंज, पौवाखाली सहित जिले के विभिन्न इलाकों में चेकपोस्ट लगाकर रविवार को भी सघन वाहन चेकिंग किया गया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को ये संदेश दिया गया कि बेधड़क होकर करें मतदान पुलिस और सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी कर रही है. दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह और एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. तथा वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
