उम्मीदवारों व नेताओं ने बहाया पसीना, आज जनता की बारी

bihar election 2025:जिले में आज बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे

By AWADHESH KUMAR | November 10, 2025 6:14 PM

किशनगंजजिले में आज बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. लोकतंत्र के लिहाज से आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज की हमारी भागेदारी ही नये जन प्रतिनिधि का चुनाव करेगा. इस कारण हर हाल में अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आज सुबह आलस्य त्याग कर जल्दी उठें पहले मतदान फिर कोई काम करें. पूरी व्यवस्था महीनों से इसमें लगी हैं. उम्मीदवारों के मेहनत के बाद अब आज जनता की बारी है.

प्रभात अपील, पहले मतदान फिर जलपान

आज मतदान के लिए अपने घरों से जरूर निकले, आपका एक वोट बिहार के निर्माण और व्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए पहले मतदान फिर जलपान करें. लोकतंत्र के पर्व का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. पांच वर्षों के बाद यह दिन आया है. आज की हमारी भागेदारी ही राज्य की सरकार को चुनेगी. इस कारण हर हाल में अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. खासकर युवा जो पहली बार वोट करेंगे वो इस मौके को हाथ से ना जानें दें. वोट करें प्रदेश गढ़ें.

चुनाव में कोई परेशानी हो तो सीधे इन नंबरों पर करें संपर्क

जिलाधिकारी-9473191371पुलिस अधीक्षक-90318 27893उप विकास आयुक्त-9431818380अनुमंडल पदाधिकारी-9473191373अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-9431800043प्रभात खबर 9431658647

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है