मतगणना को ले थानाध्यक्ष शरारती तत्वों पर करें कार्रवाई: एसडीपीओ

Bihar election 2025 :विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद शुक्रवार को होने वाले मतगणना के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करें

By AWADHESH KUMAR | November 13, 2025 7:28 PM

किशनगंज विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद शुक्रवार को होने वाले मतगणना के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करें. वही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें. यह निर्देश गुरुवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिया. एसडीपीओ ने कहा कि अपने – अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतें. वहीं शराब तस्करों पर नजर रखें. बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब के प्रवेश की आशंका के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाना है. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे. कोई भी वाहन बिना जांच के आगे न जाए. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है