मतगणना को ले आज बंद रहेंगे स्कूल व कोचिंग संस्थान, प्रशासन ने जारी किया आदेश
Bihar election 2025 :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के मद्देनज़र जिले में 14 नवंबर को किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे
किशनगंज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के मद्देनज़र जिले में 14 नवंबर को किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 नवंबर को स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना का कार्य संपन्न होगा. मतगणना केंद्र के आसपास बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष यातायात नियंत्रण आवश्यक है.इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी विशाल राज ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए किशनगंज नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थानों में शुक्रवार को शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है.
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने मतगणना को ले संपूर्ण क्षेत्र में विशेष यातायात नियंत्रण योजना भी लागू की है.””परिचालन में कठिनाई की संभावना””
डीएम ने कहा कि मतगणना के दौरान विद्यालय बसों और कोचिंग संस्थानों के वाहनों के परिचालन में कठिनाई की संभावना है. विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
