इंडो-नेपाल सीमा सील, चुनाव आज
bihar election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
दिघलबैंक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंगलवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर सोमवार को एफ समवाय दिघलबैंक और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने सीमा स्तंभ संख्या 133 से 133/14 तक संयुक्त गश्त की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कॉर्डिनेशन मीटिंग हुई, जिसमें चुनावी तैयारियों और सीमा सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई. मीटिंग में एफ समवाय के अधिकारियों ने बताया कि बिहार चुनाव के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा 11 नवंबर 2025 की रात तक पूरी तरह बंद रहेगी. इस दौरान सीमा पार लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. नेपाल पक्ष को नेपाल की जेल से भागे किसी कैदी की सूचना मिलने पर तुरंत अवगत कराने को कहा गया. दोनों पक्षों ने चुनाव के दौरान सीमा पर पूर्ण सतर्कता बरतने और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया. सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और गश्त लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
