मतदान के बाद सरकारी दफ्तरों में छुट्टी सा नजारा

BIhar ELECTION 2025:जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है

By AWADHESH KUMAR | November 12, 2025 8:27 PM

किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली है. चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद से मंगलवार तक शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती से जूझ रहे स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. चुनाव संपन्न होने के बाद बज्रगृह में इवीएम जमा करने बुधवार की सुबह तक अधिकारी व कर्मी पहुंचते रहे. बुधवार को जिला, प्रखंड, अनुमंडल, अंचल कार्यालय में अघोषित छुट्टी सा नजारा था. अधिकतर कर्मी व अधिकारी चुनावी थकान दूर करने में जुटे रहे. शांतिपूर्ण मतदान होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिकेत कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों को इसका श्रेय देते हुए उन्हें बधाई दी. कहा कि कर्मियों व अधिकारियों के अथक प्रयास व परिश्रम से ही सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है