ठाकुरगंज विधान सभा में बनाये गये पांच पिंक बूथ
bihar election 2025:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है
ठाकुरगंज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताते चले महिला मतदाताओं की विशेष सहायता व सहूलियत के लिए इस बार भी पिंक बूथ बनाए गये है. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी. केंद्र में केवल महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी. ठाकुरगंज विधानसभा में पांच पिंक बूथ बनाये गए है, जिसमे दो दिघलबैंक प्रखंड में तो तीन ठाकुरगंज प्रखंड में पिंक बूथ बनाया गये है. पिंक बूथ को पिंक यानी गुलाबी रंग की सामग्री से साज-सज्जा की गई है. इसी प्रकार आदर्श मतदान केंद्रों को भी सुसज्जित किया जाएगा.पिंक बूथ पर सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी
दरअसल, पिंक बूथ पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ही मतदान करेंगी, बल्कि उस बूथ के सभी मतदाता चाहे वो पुरुष हों या महिला, पिंक बूथ पर मतदान कर सकते हैं. लेकिन पिंक बूथ की खासियत यह है कि बूथ की पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा में तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं ही होती हैं.पिंक बूथ बनाने का मकसद
पिंक बूथ को महिला सशक्तीकरण से भी जोड़कर देखा जाता है. हालांकि इसका मुख्य मकसद है कि हर महिला व पुरुष को वोट देने का सुखद अनुभव हो. ये उन्हें बूथ तक लेकर आने की पहल है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी हो सके. कहा जाता है कि इस तहर के बूथ महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हैं. बताते चले ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड के मध्य विद्यालय टप्पू उतर भाग, मध्य विद्यालय टप्पू दक्षिण भाग वही ठाकुरगंज प्रखंड के सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय मध्य भाग, उच्च विद्यालय ठाकुरगंज मध्य भाग और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा मध्य भाग को पिंक बूथ बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
