युवाओं के लिए प्रदेश में ही रोजगार की व्यवस्था होगी: राहुल गांधी

bihar election 2025: प्रदेश में ही रोजगार होगी

By AWADHESH KUMAR | November 9, 2025 7:41 PM

– देश को बांटने की कोशिश कर रहे बीजेपी-आरएसएस – राहुल बहादुरगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बीर आलम के पक्ष में रविवार को बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल के ग्राउंड में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रोजगार के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में ये संस्थान बेचे जा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग देशभर में काम करते हैं, लेकिन उन्हें बिहार में काम नहीं मिल पाता. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार के युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते हैं. देश में दो धाराओं के बीच लड़ाई है एक नफरत फैलाने वालों की दूसरी मोहब्बत की बात करने वालों की. श्री गांधी ने कहा कि नफ़रत के बाजार में हम महागठबंधन के लोग मोहब्बत की दुकान खोलकर बैठे हैं. हम रोजगार की बात करते हैं, बिहार में यूनिवर्सिटी स्थापित चाहते हैं, फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाहते हैं. परंतु देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सिर्फ लंबी – चौड़ी बातें कर देश के पूंजीपतियों अंबानी- अडानी सरीखे लोगों को लाभ देने के में लगे हैं. नतीजा तो सामने है कि वे चुनावी भाषण के दौरान अब मोबाइल डेटा व वीडियो – रील बनाने की चर्चा करने लगे हैं. जबकि दूसरी तरफ हमारे बिहार के युवा बेरोजगार साथी अपने रोजगार के चक्कर में दिल्ली एवं अन्य दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं. जिसकी चिंता न तो केंद्र की मोदी सरकार को है न ही यहां बिहार की नीतीश सरकार को. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार प्रदेश में बीते लगभग 20 वर्ष से चल रही है. परंतु उद्योग – रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की उपलब्धि जगजाहिर हो चुकी है. उन्होंने सीमांचल के लोगों से वैसे किसी भी झांसे में न आने की बात कहीं. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने दीजिए, दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी यहां स्थापित करेंगे. प्रदेश में रोजगार को देखते हुए फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट एवं मखाना जैसे क्षेत्र में बड़े- बड़े उद्योग स्थापित स्थापित करेंगें. जिससे बिहार के मेहनती युवाओं को उनको अपने ही प्रदेश में रोजगार उपलब्ध होगा एवं उन्हें दूसरे प्रदेश जाने के चक्कर से स्वतः मुक्ति मिल जाएगी. इस दौरान कांग्रेस नेता गांधी ने किशनगंज के सभी चारों अलग-अलग विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की बात कही. इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, किशनगंज के सांसद डा जावेद आजाद, बहादुरगंज के राजद विधायक अंजार नईमी, बहादुरगंज के कांग्रेस प्रत्याशी प्रो मुस्सबिर आलम, कोचाधामन के राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम, राजस्थान के विधायक रफीक खान , कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू , पूर्व जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी सहित गठबंधन के कई वक्तागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है