मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण
bihar election 2025:विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को रविवार को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया
किशनगंजविधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को रविवार को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति प्रांगण क्षेत्र में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे. जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया. सभी काउंटर के लिए अलग-अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. काउंटरों पर मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराया गया. इसके बाद उसका मिलान किया गया. प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह आठ बजे से ही सामग्री वितरण केन्द्र पर पहुंच गये थे. मतदान सामग्री वितरण को लेकर वितरण केंद्रों पर दिनभर कर्मियों की भीड़ लगी रही. जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी कार्मिक कोषांग के प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों की देखरेख में वितरण का कार्य शुरू हुआ. इस बार मतदान सामग्रियों के वितरण में बेहतर व्यवस्था की गई थी. बूथ वाइज काउंटर लगाए गए थे. जहां पार्टी के अनुसार मतदान कर्मियों ने पहले तृतीय पत्र रिसीव करते हुए मतदान कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों से भरी झोली प्राप्त की जिसमें सैकड़ो प्रकार के समान थे. सूची से सामग्रियों का मिलान किया. चुनाव सामाग्री में थैला, मेडिकल कीट, डस्टबिन समेत अन्य सामग्री शामिल है. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा इसकी तैयारियां की गई है. इसके लिए अतिरिक्त फोर्स व जवान मतदान केन्द्र पर तैनात रहेंगे. चुनाव में पर्दानशीं मतदाता की पहचान और मोबाइल फोन रखने के लिए महिला शिक्षिका,आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सहित अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गई है.
कर्मियों को कार्य और कर्तव्य की दी गयी जानकारी
मतदान कर्मियों को उनके मतदान कार्य के आलावा उनके कर्तव्य तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गयी. वरीय अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी. उन्हें मतदान कार्य में पूर्ण रूप से निष्पक्षता बरतने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
