सीओ ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील
bihar election 2025:सीओ पोठिया मोहित राज ने प्रखंड के सभी मतदाताओं से आज हो रहे विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है
पहाड़कट्टा प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ पोठिया मोहित राज ने प्रखंड के सभी मतदाताओं से आज हो रहे विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किशनगंज जिले में आज हर मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें. मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है. अपने सभी कार्यो को विराम देकर सबसे पहले मतदान करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं. सीओ ने योग्य नागरिकों से पहले मतदान फिर जलपान का नारा अपनाने की अपील करते हुए इस बार बंपर वोटिंग का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड में कुल 214 मतदान केंद्र है. जिसमें 176808 मतदाता आज अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 95138 पुरुष तथा 81663 महिला मतदाता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
