प्रचार शोर थमा, डोर टू डोर घूम रहे प्रत्याशी

bihar election 2025:36 घंटे पहले रविवार की शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम गया है

By AWADHESH KUMAR | November 9, 2025 8:08 PM

पौआखाली कल मंगलवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से ठीक 36 घंटे पहले रविवार की शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम गया है. प्रत्याशी अब चौक चौराहों पे माइक और मजमा लगाकर प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे बल्कि जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर खुद के लिए वोट मांगेंगे. इनसे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं उम्मीदवारों ने दर्जनों चुनावी सभा कर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को पड़ने वाले वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं बूथों पर कर्मचारियों व मतदाताओं के लिए भी तमाम तरह की मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53 में कुल तीन लाख एक हजार मतदाता कुल 360 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. मंगलवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र 53 में कुल दस प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा, जिसकी गिनती चौदह नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आएगा और यह पता चल पाएगा कि किसने मारी बाजी और किसने खायी मात. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 160179 है और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 140867 है. तो वहीं अठारह से उन्नीस वर्ष आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 7527 है जिसमें वोटिंग को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. भयमुक्त निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पुलिस के जवान और पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है