सभी दल वोट का आंकलन कर रहे जीत का दावा

BIhar ELECTION 2025:किशनगंज विधानसभा चुनाव का मतदान मंगलवार को समाप्त हो गया

By AWADHESH KUMAR | November 12, 2025 8:22 PM

किशनगंज किशनगंज विधानसभा चुनाव का मतदान मंगलवार को समाप्त हो गया. इसके साथ ही अब जीत-हार को लेकर राजनीतिक चर्चा जोरों पर है. एनडीए व इंडी गठबंधन, एआइएमआइएम सहित स्वतंत्र प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीवार को अलग-अलग वोटों के गणितीय आंकड़ों के माध्यम से जीत सुनिश्चित मान अपने-आपको संतुष्ट करते दिख रहे है. इसे लेकर कई जगह हल्की बहस भी छिड़ती रही. इतना ही नहीं, मतदान समाप्ति के साथ ही सभी प्रत्याशियों के कार्यकर्ता दूसरे विधानसभा व प्रखंड में पड़े मतों की जानकारी लेते हुए उसी आधार पर अपनी जीत मनवाने के लिए लोगों के सामने अपना पक्ष रख रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है