सरकार आपके द्वार अभियान में मिला योजनाओं का लाभ

सरकार आपके द्वार अभियान में मिला योजनाओं का लाभ

By AMIT KUMAR SINH | May 25, 2025 12:34 AM

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार- हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवास करने वाले वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है. इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सात प्रखण्डों की 59 पंचायतों में चिन्हित 59 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया. शिविरों के माध्यम से 22 कर्णांकित सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को सीधा लाभ पहुंचाया गया. इस अभियान के अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत भाटाबाड़ी पंचायत के आदिवासी टोला बासबाड़ी के अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित शिविर में विशाल राज, जिला पदाधिकारी की उपस्थिति रही. उन्होंने शिविर में लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड सहित कई आवश्यक सेवाओं और प्रमाण-पत्रों का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है