सभी योजनाओं का लाभकुों बिना परेशानी के मिले लाभ: विधायक

ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अधिकारियों तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की

By AWADHESH KUMAR | November 30, 2025 9:16 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अधिकारियों तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की. रविवार को आयोजित इस बैठक मे विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभुकों को बिना किसी परेशानी और विलंब के पहुंचना चाहिए. किसी भी जरूरतमंद के काम में लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, सड़क, बिजली, जीविका, कृषि, जल-जीवन-हरियाली, मनरेगा, पीएम आवास (ग्रामीण) सहित अन्य प्रमुख सरकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी निष्पादन पर जोर दिया. इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं, लंबित कार्यों, जन सुविधाओं के विस्तार और पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई. अधिकारियों को जनसंपर्क बढ़ाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान, बीपीआरओ अजीत कुमार, बीसीओ अंजय कुमार, बीएचएम सुनील कुमार, विधायक के जिला प्रतिनिधि मंसूर आलम, प्रखंड प्रतिनिधि मो सिराजुद्दीन आदि सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है