प्रधानमंत्री योजना के दर्जनों लाभुकों को मिली नवनिर्मित घरों की चाबी

प्रधानमंत्री योजना के तहत संबंधित लाभुकों को सोमवार को नगर परिषद के सभागार में आवास योजना के तहत नवनिर्मित घर की चाबी वितरित की गई

By AWADHESH KUMAR | September 15, 2025 7:56 PM

किशनगंज प्रधानमंत्री योजना के तहत संबंधित लाभुकों को सोमवार को नगर परिषद के सभागार में आवास योजना के तहत नवनिर्मित घर की चाबी वितरित की गई. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के हाथों करीब एक दर्जन लाभुकों को चाबी दी गयी. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसने अब तक पक्का मकान नहीं बनाया है. ऐसे लोगों को लाभान्वित किए जाने के लिए सरकार की ये योजना है. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए जो रुपए लाभुकों को मिलते है, उसका सदुपयोग होना चाहिए. नप किशनगंज का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं आवास की चाबी लेकर संबंधित लाभुक उत्साहित थे. इसमें विभिन्न वार्ड के जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना की राशि अलग अलग किस्त में दी गई थी. आवास निर्माण के बाद गृह प्रवेश हेतु चाबी दी गई. इस दौरान वार्ड पार्षद नसीम धुनिया सहित नप कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है