सातवीं लघु सिंचाई गणना की बीडीओ ने की गहन समीक्षा

सातवीं लघु सिंचाई गणना की बीडीओ ने की गहन समीक्षा

By AWADHESH KUMAR | December 3, 2025 9:55 PM

ठाकुरगंज. सातवीं लघु सिंचाई गणना की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार में अपराह्न तीन बजे से इंचार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज की अध्यक्षता में सभी पर्यवेक्षक व प्रगणकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जल निकाय गणना में शामिल योजनाओं (विशेषकर तालाब एवं झील) की गणना में बढ़ोतरी लाने का निदेश दिया. बीडीओ ने उपस्थित प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को कहा कि समय के साथ सिंचाई सुविधा में बढ़ोतरी होने के कारण योजना की गणना उसी अनुपात में होनी चाहिए. प्रगणकों को गंभीरतापूर्वक पम्पिंग सेट व तालाब आदि की गणना के कार्य में गहण रुचि लेने को कहा. सभी पर्यवेक्षकों को संबंधित प्रगणकों के कार्यों का दैनिक अनुश्रवण करने की हिदायत दी. पर्यवेक्षक के रूप में अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व राजस्व अधिकारी, ठाकुरगंज उपस्थित थे. प्रगणकों के कार्यों का निर्वहन सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व एक राजस्व कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है