सातवीं लघु सिंचाई गणना की बीडीओ ने की समीक्षा

सातवीं लघु सिंचाई गणना की बीडीओ ने की समीक्षा

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 10:05 PM

कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में बीडीओ श्रीराम पासवान ने सातवीं लघु सिंचाई गणना को लेकर राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत कृषि सलाहकारों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त प्रगणकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. प्रखंड के सभी 24 पंचायतों के 150 राजस्व ग्रामों में कुल 19 प्रगणकों द्वारा सातवीं लघु सिंचाई गणना का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने सभी कर्मचारियों से इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आह्वान किया. बैठक में राजस्व पदाधिकारी कपिल कुमार सोनी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राम प्यारे, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, राजस्व कर्मचारी सचिन कुमार, राहुल कुमार पटेल, कृष्ण कुमार और पंचायत कृषि सलाहकार तरुण यादव, मुबारक हुसैन, मो सालीम, अताउर रहमान, कपिल देव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है