बबलू जदयू के जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए बबलू कुमार साहा को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है

By AWADHESH KUMAR | September 20, 2025 7:58 PM

किशनगंज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए बबलू कुमार साहा को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, कार्यकारी जिला अध्यक्ष फैसल अहमद सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में बबलू कुमार साहा को मनोनयन पत्र दिया गया. इस अवसर पर बबलू कुमार साहा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत से फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है और चुनाव में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं उनके मनोनयन पर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, वरिष्ठ जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, फिरोज अंजुम सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है