अंतरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बुधवार को अंतरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत के इस्लामपुर गांव में बुनियाद केंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया
किशनगंज बुधवार को अंतरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत के इस्लामपुर गांव में बुनियाद केंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक जिला कार्यालय प्रबंधन इकाई सक्षम सह बुनियादी केंद्र पदाधिकारी श्रीमती नूरी बेगम ने की. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं को मानवाधिकारों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर उपस्थित बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी आलोक कुमार वर्मा एवं मो असीम कमर ने मानव के मूल अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न सहायता सेवाओं के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. बुनियाद केंद्र के द्वारा संचालित सेवाओं में दिव्यांग सहायता, विधवा सहायता, पेंशन, परामर्श, आवश्यक आवेदन सहायता आदि से संबंधित जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई और योग्य लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया. अंतरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
