शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न समाज की जागरूकता व आपसी सहयोग का परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का मतदान और मतगणना के शांतिपूर्ण संपन्न हो गया

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 7:10 PM

पहाड़कट्टा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का मतदान और मतगणना के शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसके बाद पोठिया बीडीओ और सीओ ने प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरी पदाधिकारी, बीएलओ, सहायक बीएलओ, कन्ट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी, मीडिया बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. बीडीओ मो आसिफ एवं सीओ मोहित राज ने शनिवार को संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि किशनगंज विधानसभा के पोठिया प्रखंड में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना पूरे समाज की जागरूकता और आपसी सहयोग का परिणाम है. बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक हर स्तर पर अनुशासन और सहयोग देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी, बीएलओ, पदाधिकारी, अर्धसैनिक बलों और मीडिया बंधुओं का सहयोग सराहनीय रहा. लोकतंत्र का यह पर्व सभी की सहभागिता से सफल हुआ है. सीओ मोहित राज ने कहा कि चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में जनता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कर्मियों ने मतदान केंद्रों पर समयबद्धता और नियमावली का पालन सुनिश्चित किया. सेक्टर एवं दंडाधिकारीगण ने सतत निगरानी कर पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखी. मीडिया बंधुओं ने निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक रिपोर्टिंग कर पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण वातावरण एवं सहयोग की भावना को मजबूती दी. सीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव से लोकतंत्र की परंपरा को और मजबूत करने का अवसर मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है