अंतरर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर किया जागरूक
अंतरर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर किया जागरूक
किशनगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर की अध्यक्षता में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में अंतरर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का चलाया गया. सचिव ओम शंकर ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरणों व सेवाओं के वितरण से संबंधित जानकारी प्रदान की. दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों व हितों के बारे में जानकारी दी. उन्हें समाज के लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने की बात कही. साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की. समान अवसर व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार पैनल मधुकर प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता मनेन्द्र प्रासाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अनवर हुसैन, जन निर्माण केंद्र गैर सरकारी संगठन के सदस्य मो जफर अंजुम, दिव्यांगजन के मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रधान आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
