बुनियाद केंद्र में जागरूकता व उन्मुखीकरण कार्यक्रम

बुनियाद केंद्र में जागरूकता व उन्मुखीकरण कार्यक्रम

By AWADHESH KUMAR | December 23, 2025 11:25 PM

किशनगंज. बुनियाद केंद्र में मंगलवार को जिला प्रबंधक नूरी बेगम की अध्यक्षता में जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुनियाद केंद्र, किशनगंज द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं को देना व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा करना था. ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में जरूरतमंद लाभार्थियों तक इन सेवाओं व योजनाओं का प्रभावी रूप से प्रसार कर सकें. कार्यक्रम के दौरान बुनियाद केंद्र की सेवाओं, पात्रता, लाभ व प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था, दिव्यांगजन व अन्य पात्र वर्गों को मिलने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी मो नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो आसिम कमर तथा प्रियंका कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है