केंद्र के बाहर वोटरों के मोबाइल रखने की व्यवस्था

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान में इस बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला

By AWADHESH KUMAR | November 11, 2025 5:58 PM

किशनगंज.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान में इस बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला. यहां पिछली बार लोकसभा चुनाव में मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले जाने को लेकर मतदाता व मतदान कर्मियों के बीच कई बूथों पर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. वहीं इस बार मोबाइल कोई भी वोटर मतदान केंद्र के अंदर नहीं लेकर जा पाये, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किया गया था. केंद्र के बाहर ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटर से मतदान कर्मियों ने मोबाइल जमा कराया. मोबाइल जमा की व्यवस्था देख मतदाता भी मोबाइल जमा करने में नहीं हिचक रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है