तैयबपुर हॉल्ट पर बालुरघाट एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी

तैयबपुर हॉल्ट स्टेशन पर रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 15463-64 बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 7:26 PM

पहाड़कट्टा अलुवाबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी रेलखंड पर अवस्थित तैयबपुर हॉल्ट स्टेशन पर रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 15463-64 बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है. इस मांग को लेकर तैयबपुर रेलवे संघर्ष समिति लंबे समय से रेल मंत्री सहित वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी मंत्रालय ने तैयबपुर स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की अनुमति दी है. शनिवार को रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष निरंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया रेलवे संघर्ष समिति के अथक प्रयास का नतीजा है की एक सप्ताह पहले रेल मंत्रालय ने तैयबपुर हॉल्ट स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 5 सितंबर को तैयबपुर हॉल्ट पर ठहराव सुनिश्चित कर दिया था. दूसरी मांग को भी मंत्रालय ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है और तैयबपुर में बालूरघाट एक्सप्रेस की ठहराव को ले नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है