छूटे मतदाता को फार्म छह भराने के लिए राजनीति दलों से अपील

किशनगंजविशेष गहन पुनरीक्षण-निर्वाचक सूची के क्रम में आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक हुई

By AWADHESH KUMAR | August 18, 2025 6:46 PM

किशनगंज विशेष गहन पुनरीक्षण-निर्वाचक सूची के क्रम में आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक महानंदा सभागार, समाहरणालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई. बैठक में राजनीतिक ने कहा कि निवास प्रमाण पत्र जांचोपरांत निर्गत किया जाएगा. बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि एसआईआर ड्राफ्ट रोल के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत चारों विधानसभा को मिलाकर कुल 10,86,242 निर्वाचक हैं. इनमें से 34,262 अनुपस्थित मतदाता, 59,376 स्थानांतरित मतदाता तथा 39,466 मृत मतदाता के रूप में चिह्नित किए गए हैं. अब तक किसी भी ऐसे नाम से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर व्यापक फिडबैक लिया जाए. उन्होंने कहा कि महादलित टोला एवं अन्य क्षेत्रों में जिला स्तरीय टीम एवं जिला कल्याण कार्यालय के कर्मियों को लगाया गया है ताकि आयोग का उद्देश्य कोई भी मतदाता छूटे नहीं पूर्णतः सुनिश्चित हो सके. छूटे हुए मतदाताओं के लिए प्रखंड स्तर पर फार्म-6 भरने हेतु अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. जिनका नाम विलोपित हो गया है, उनके लिए फार्म-6 भरवाना होगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस मुहित में योगदान देने के लिए अपील किया. यदि किसी गणना प्रपत्र भरने के बाद किसी का नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है, तो उसका विवरण सभी राजनीतिक दल जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि शीघ्र ही सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर ड्यूटी दी जाएगी ताकि वहीं से नाम जोड़ा जा सके. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है