छात्रों को नशा के छात्रों से नशा के खिलाफ जागरूक करने की अपील

किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है

By AWADHESH KUMAR | December 17, 2025 9:30 PM

फोटो 11 छात्राओं को संबोधित करते सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन व अन्य किशनगंज किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है. जहां स्कूली छात्र – छात्राओं को कानून में निहित प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है. ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन, यातायात सुरक्षा एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में बारीकी से बताया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को भी सदर थाना की पुलिस के द्वारा डुमरिया प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्कूल की छात्राओं को कई आवश्यक जानकारियां दे रहे थे. पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं ने को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने व अपराध से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाई गई. थानाध्यक्ष सीधे शिक्षक की भूमिका में नजर आ रहे थे. शिक्षक बन बच्चों को शैक्षणिक माहौल में कानून के प्रावधानों के बारे में बताया जा रहा था. छात्राओं को यह बताया जा रहा था की नशे के कुप्रभावों के बारे में अपने आसपास के लोगों को भी बताएं. सड़क पर चलते समय और वाहन चलाते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, महिलाएं कैसे अपनी सुरक्षा कर सकती है, इन सभी बिन्दुओं पर छात्राओं को जानकारी दी गई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने छात्राओं से कई सवाल भी पूछे. पुलिस को शिक्षक की भूमिका में देख छात्राएं भी उत्साहित थी और कह रही थी की पुलिस को देखकर हमें डर लगता था.लेकिन ये रूप भी पुलिस का होगा कभी सोचा नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है