निर्माण के तीन माह बाद भी दुकान आवंटन नही होने से रोष

निर्माण के तीन माह बाद भी दुकान आवंटन नही होने से रोष

By AWADHESH KUMAR | December 16, 2025 11:23 PM

ठाकुरगंज. नगर पंचायत ठाकुरगंज की ओर से ठाकुरगंज हटिया में लाखों रुपये खर्च कर बनी दुकानें आवंटित न होने से लोगों में रोष है. इन दुकानों का निर्माण तीन माह पूर्व किया गया था. लेकिन महीनों बीतने के बाद भी अब तक नगर पंचायत ने नव निर्मित दुकानों को आवंटित नहीं किया है. इससे एक तरफ नप को भी प्रति माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. दूसरी ओर दुकानदारों का भी व्यवसाय लगभग थम गया है. मालूम हो कि हटिया में बनाई गयी दुकानों को नगर पंचायत ने उस समय यह कहकर बनाया था कि हटिया के सौंदर्यीकरण के लिए यह निर्माण जरुरी है. नगर पंचायत की शिथिलता के कारण वे दुकानदार परेशान है, जिन्होंने अपनी दुकान इस उम्मीद के साथ छोड़ी थी की अब वे पक्की दुकान में अपना व्यापार करेंगे. अब तक उन्हें दुकान नहीं मिली है, जिस कारण बरसात के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बताते चलें कि ठाकुरगंज नगर पंचायत द्वारा यह कार्य विभागीय स्तर पर करवाया गया है. इस मामले में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने इस मामले में कोर्ट का हवाला दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है