एएमआईएम अपना किला बचाने में सफल, कोचाधामन सरवर आलम विजयी

कोचाधामन विधान सभा सीट से राजद ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन यहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम ने 23021 मतों जीत दर्ज की.

By AWADHESH KUMAR | November 14, 2025 8:44 PM

किशनगंज.जिले के कोचाधामन विधान सभा सीट की भी काफी चर्चा थी. यहां राजद प्रत्याशी ने हाल ही में जदयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामा था.राजद ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन यहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम ने 23021 मतों जीत दर्ज की.

प्रत्याशियों को मिले मत

55 कोचाधामन विधानसभा से छह अभ्यर्थी मैदान में थे जिनमें भाजपा से वीणा देवी 44858, राजद से मुजाहिद आलम 58839, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार बैठा 1565, जन सुराज पार्टी से अबू अफफान फारूकी 1976, एआईएमआईएम से मो सरवर आलम 81860, निर्दलीय प्रत्याशी मो शमसुल हक को 2188 मत मिले. वहीं 2039 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.जीत के बाद कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

किशनगंज.कोचाधामन विधान सभा सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्ता झूम उठे. उन्होंने एआईएमआईएम सुप्रिमो व विजयी प्रत्याशी सरवर आलम के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. इतनी संख्या में एआईएमआईएम कार्यकर्ता मतगणना केंद्र पर मौजूद थे कि जीत की घोषणा के बाद उनमें विजयी प्रत्याशी से मिलने व हाथ मिलाने की होड़ लग गयी जिस कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी.

बधाईयों का तांता

कोचाधामन. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 का मतगणना समाप्त होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. कोचाधामन विधानसभा में एआइएमआइएम ने दूसरी बार अपनी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. एआएमआइएम प्रत्याशी मो सरवर आलम की ऐतिहासिक जीत पर इम्तियाज असफि गुड्डू, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मो असफाक आलम, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, अंजार आलम, अबुजर गफ्फारी, दीपक कुमार सिंहा, शेर आलम, अंसार आलम भुट्टो, पूर्व सरपंच अंसार आलम, राहत आलम, शाहनाबाज हैदर, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम ने बधाई दी है.

जनता की सेवा के लिए मैं रहूंगा सदैव तत्पर- सरवर

विजयी प्रत्याशी सरवर आलम

किशनगंज.किशनगंज जिला की मुस्लिम बहुल कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के सरवर आलम ने कब्जा जमा लिया. पिछली बार भी यह सीट एआईएमआईएम ने जीती थी. इस दौरान सरवर आलम ने कहा कि मैं कोचाधामन की जनता के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. इस जीत का श्रेय कोचाधामन की तमाम जनता को देता हूं. जिस विश्वास और भरोसे के साथ जनता ने मुझे जिताया है उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि जनता से मिलने के बाद वह एआईएमआईएम सुप्रीमो असददूदिन ओवेशी से जाकर मिलेंगे.

……..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है