बहादुरगंज में दूसरी बार एएमआईएम के गाड़ा झंडा, तौसीफ आलम विजयी

बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अच्छा प्रदर्शन किया.जिले की कुल 4 विधान सभा सीटों में से दो सीटों पर एआईएमआईएम सफल रहा.

By AWADHESH KUMAR | November 14, 2025 9:22 PM

बहादुरगंज विधान सभा किशनगंज.बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अच्छा प्रदर्शन किया.जिले की कुल 4 विधान सभा सीटों में से दो सीटों पर एआईएमआईएम सफल रहा. बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने 28726 मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मसवर आलम को पराजित किया. यह सीट पूर्व में भी एएमआईएम की थी. लेकिन उनके तत्कालीन विधायक ने राजद का दामन थाम लिया था. तौसीफ आलम ने कांग्रेस को छोड़कर एएमआईएम के टिकट से चुनाव लड़ा और सफलता हासिल की.———————–

किसको मिले कितने मत

किशनगंज.52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल कुल 9 अभ्यर्थी मैदान थे. इसमें आम आदमी पार्टी से मो मासूम रजा 1240, लोजपा(रामविलास) से मो कलीमुद्दीन 57195, इंडियन नैशनल कांग्रेस से मो मसवर आलम 58589, द पुलरल्स पार्टी से अहमद हुसैन 1744, एआईएमआईएम से मो तौसीफ आलम 87315, जनसुराज पार्टी से वरुण कुमार सिंह 3193, निर्दलीय तारिकुलअमीन 1130, मो कौसर परवेज 1195 और रोहित कुमार झा 1667 मत मिले. वहीं 3887 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

एएमआईएम कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न

किशनगंज.

चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बहादुरगंज से एएमआईएम के तौसीफ आलम की जीत का जश्न मनाया गया. एएमआईएम के प्रत्याशी तौसीफ आलम की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की. उपस्थित लोगों ने सीमांचल में एएमआईएम की इस जीत को महत्वपूर्ण बताया, इसका श्रेय आम लोगों को तथा एएमआईएम सुप्रिमो असदुद्दीन ओवैसी को दिया.

आवाम के हक के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा – तौसीफ

एएमआईएम के विजयी प्रत्याशी तौसीफ आलम

किशनगंज.

जिले के बहादुरगंज विधानसभा सीट से विजयी एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने कहा कि ये बहादुरगंज की जनता और असदुद्दीन ओवैसी की जीत है. जनता के हक की लड़ाई के लिए लड़ेंगे. बहादुरगंज ही नहीं किशनगंज जिले की बड़ी समस्या उद्योग है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उद्योग खुलवाने का कार्य करूंगा. जिले में कैंसर हॉस्पिटल हो इसके प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सुरजापुरी बिरादरी को एनेक्सर वन में शामिल किया जाना और कई अहम मुद्दों को लेकर वह आवाज बुलंद करूंगा.

सबसे अधिक बहादुरगंज विधान सभा में नोटा का दबा बटन

किशनगंज.

जिले की चार विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा बहादुरगंज विधानसभा ने नोटा में 3887 मत पड़े. वहीं ठाकुरगंज विधानसभा में 3609, कोचाधामन विधानसभा मेंe 2039 और किशनगंज विधानसभा में सबसे कम 1498 मत नोटा में डाले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है