आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे

आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे

By AWADHESH KUMAR | September 23, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केन्द्र में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया. अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. लंबे समय से हड़ताल पर चल रहे इन स्वच्छता कर्मियों ने सरकार से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की. मौके पर स्वच्छ प्रखंड अध्यक्ष अख्तर आलम, सचिव निवास कुमार शर्मा, नरेश कुमार यादव, सद्दाम हुसैन सहित कई कर्मी मौजूद थे. सभी ने कहा कि कई दिनों से वेतन और अन्य मांगों को लेकर हम लोग हड़ताल पर थे. सरकार से संघर्ष करने के बाद अपर मुख्य सचिव हिमांशु शर्मा के आश्वासन तोड़ा गया. हड़ताल हम लोगों को बुलाकर बातचीत की जाएगी. समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसी के बाद हमने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. कल से हम सब फिर से अपने कार्य पर लौट जाएंगे. स्वच्छता कर्मियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई का कार्य समाज के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. गांव-गांव, गली-मोहल्लों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हमारी ड्यूटी है. इसे हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाते आ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती है, जो बेहद दुखद है. उन्होंने मांग की कि उनकी वेतनमान में उचित वृद्धि की जाए. काम करने के दौरान जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए. ताकि किसी भी दुर्घटना या परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है