सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाले आदित्य दूबे को किड्जी व माउंट लिट्रा ने किया सम्मानित
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बाल मंदिर विद्यालय के छात्र आदित्य दुबे को जिले में टॉप करने पर किड्जी व माउंट लिट्रा विद्यालय में उसे सम्मानित किया गया.
किशनगंज.सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बाल मंदिर विद्यालय के छात्र आदित्य दुबे को जिले में टॉप करने पर किड्जी व माउंट लिट्रा विद्यालय में उसे सम्मानित किया गया. मालूम हो कि आदित्य ने प्ले वर्ग से सप्तम तक की पढ़ाई यहीं से की थी. इस मौके पर निदेशक मनोवर रिजवी, प्रिंसिपल टोनिया राय सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना आशीर्वाद किया प्रदान और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मालूम हो कि बाल मंदिर विद्यालय के छात्र आदित्य दुबे ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार 97.8% अंक हासिल कर न केवल अपने परिवार का मान बढ़ाया, बल्कि जिले और राज्य का नाम भी रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के दम पर आदित्य ने यह असाधारण उपलब्धि हासिल की, जो क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. आदित्य की इस सफलता ने उनके माता-पिता का सपना साकार किया है. उनके पिता पत्रकार हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद, आदित्य ने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित रखा। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास उनकी सफलता की कुंजी रहे. उसने बताया कि वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करता था और शिक्षकों के मार्गदर्शन का पूरा लाभ उठाया. आदित्य ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया. उनके स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि आदित्य शुरू से ही मेधावी और अनुशासित छात्र रहे है. उनकी यह सफलता हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के बुद्धिजीवियों ने भी आदित्य को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आदित्य का सपना इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है। वे भविष्य में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहे है. उनकी इस उपलब्धि ने किशनगंज जैसे छोटे जिले के छात्रों को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. आदित्य की सफलता पर विद्यालय की प्रिंसिपल अंकिता जैन, शिक्षक सागर विराट एवं अन्य लोगो ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
