नाबालिग से यौन शोषण करने के आरोप, घर से कुर्की
नाबालिग का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपित के घर दिघलबैंक पुलिस मंगलवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है
किशनगंज नाबालिग का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपित के घर दिघलबैंक पुलिस मंगलवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह एवं पुलिस टीम ने पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र के सिहालू गांव में आरोपी राजीव शब्बा पिता शरीफुद्दीन के घर कुर्की की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि आरोपी रेलवे में काम करता था और दिघलबैंक के दहीभात इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था. इस संबंध में दिघलबैंक थाना कांड संख्या -60/2024, दिनांक 18/05/24 के तहत धारा पोस्को एक्ट तथा भादवि की धारा 363/366ए/ 387/504/506 एवं 4/8 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज था. आरोपित तभी से फरार था, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
