नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, किशोरी बरामद

पोठिया पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है

By AWADHESH KUMAR | December 4, 2025 6:10 PM

पहाड़कट्टा पोठिया पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. कांड के नामजद आरोपित मो इब्राहिम अंसारी पिता स्व मो नजरुल अंसारी निवासी मधुबनी मौलवी टोला,थाना के हाट जिला पूर्णिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही आरोपित के कब्जे से (16) वर्षीय अपह्रत नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद किया गया. पोठिया थाना क्षेत्र के फाला पंचायत निवासी किशोरी के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि उनका भाई मो जमशेद प्रदेश में रहकर काम करता है. इधर जमशेद की पत्नी रेशमा खातून अपने घर मे अकेली रहती थी. इस कारण वह उनकी नाबालिग पुत्री को रात में साथ सोने के लिए प्रतिदिन बुलाती थी. रेशमा खातून पर आरोप है कि वह अपने मोबाइल फोन से अपने जान-पहचान वाले लड़कों से किशोरी को बात कराती थी. बीते 25 सितंबर की रात्रि करीब आठ बजे किशोरी अपने चाची रेशमा खातून के घर सोने गई थी. अगली सुबह काफी देर तक घर नहीं पहुँचने पर किशोरी के पिता ने खोजबीन करते हुए रेशमा खातून के घर पहुँचे. तो उन्हें मालूम हुआ कि किशोरी वहां से गायब है. किशोरी के पिता के द्वारा खोजबीन एवं सख्ती से पूछताछ के क्रम में रेशमा खातून ने ही अपनी भतीजी को मो इब्राहिम अंसारी के साथ भेजने की बात स्वीकार की. जिसके बाद किशोरी के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर थाना कांड संख्या 260/25 दर्ज कराते हुए अपने भाई की पत्नी रेशमा खातून एवं पूर्णिया निवासी मो इब्राहिम अंसारी को नामजद आरोपित बनाया था. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पोठिया पुलिस ने बड़ापोखर गांव के समीप से आरोपित इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार कर अपह्रत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया लिया और न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मो इब्राहिम अंसारी से पूछताछ में किशोरी को वह भगाकर पंजाब ले जाने की बात सामने आया है. कांड अभी अनुसंधान अंतर्गत है. इस अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अनुसंधानकर्ता एसआइ नेहा कुमारी, एसआइ सुजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है