आम आदमी पार्टी के 14 वें स्थापना मनाया गया

आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से डेरामारी स्थित पार्टी के कार्यालय में 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया

By AWADHESH KUMAR | December 20, 2025 8:02 PM

कोचाधामन आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से डेरामारी स्थित पार्टी के कार्यालय में 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष मो शकील आलम कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यक्रम में सभी कार्यकताओं को जिलाध्यक्ष शकील आलम ने माला पहना कर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शकील जी ने कहा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी आपके संस्थापक अरविंद केजरीवाल ,सरदार भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए एक नए पार्टी का निर्माण 26 नवंबर 2012 को नई दिल्ली में पार्टी का स्थापना हुई. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और 13 साल में आम आदमी पार्टी के पांच राज्यों में विधायक है. दो राज्यों में सरकार भी बना है. हमें जनता मालिक लोगों ने जो जनादेश दिया, जिसका हम हृदय से सम्मान करते हैं. यह अंत नहीं, बल्कि आरंभ है. बैठक मे जिला अध्यक्ष मो शकील, जिला उपाध्यक्ष मो मजहर आलम, मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उस्मान गनी, सायंयुक्त सचिव कुमर सिंह,जिला संगठन मंत्री मो नौशाद, हबिबूर रहमान, मो निसार आलम,नौमन आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है