कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने एक आरोपित को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:34 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने एक आरोपित को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मोतीहारा के इस्लामपुर का रहने वाला सरफराज आलम है.पुलिस को सूचना मिली थी की एक युवक बेलवा घाट की ओर से हथियार लेकर आ रहा है.

दरअसल किशनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसपी ने सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने चेकिंग शुरु कर दिया. इस दौरान टीम के द्वारा आरोपित को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपित के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह जलसा के दौरान किसी व्यक्ति के संपर्क में आया और उसके बाद उसने पहली बार उससे आर्म्स खरीदा था. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. पुलिस सभी बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है. पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपित सरफराज के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालेगी. कॉल डिटेल से यह पता लगाया जाएगा की हथियार रखने की असल मंशा क्या थी. इसके साथ और कौन कौन से लोग शामिल है. घटना के समय पकड़ा गया आरोपी किसके संपर्क में आया था.

क्या कहा एसपी

एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित ने किसी से हथियार खरीदा था. पकड़े गए आरोपित ने पहली बार आर्म्स खरीदा था और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. वहीं जिससे उसने आर्म्स खरीदा था उसका आपराधिक इतिहास मिला है. पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

टीम में ये थे शामिल

एसपी सागर कुमार की निगरानी में गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, पुलिस निरीक्षक जन्मजय कुमार शर्मा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सुधीर कुमार, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, सिपाही गौतम कुमार, कन्हैया कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है