महिला संवाद कार्यक्रम: ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को मिला मंच, जागरूकता और सशक्तिकरण की ओर बढ़ता कदम

महिला संवाद कार्यक्रम जागरूकता, आकांक्षा, संवाद का उदेश्य के साथ ग्रामीण महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. महिलायें उत्साह से संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं. बेबाकी से अपनी आकांक्षा व्यक्त कर रही हैं.

By AWADHESH KUMAR | May 13, 2025 7:47 PM

किशनगंज.महिला संवाद कार्यक्रम जागरूकता, आकांक्षा, संवाद का उदेश्य के साथ ग्रामीण महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. महिलायें उत्साह से संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं. बेबाकी से अपनी आकांक्षा व्यक्त कर रही हैं. संवाद कार्यक्रम उनके विचार, सुझाव, अनुभव को रचनात्मक मंच दे रहा है. विकास को लेकर महिलायें सुझाव व्यक्त कर रही हैं. कमियां, समस्याओं को प्रकट किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को जीवंत बना रही हैं. साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम में अपनी भागीदारी से खुद को भी सशक्त कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में वीडियो फ़िल्म के माध्यम से महिलाएं, सरकार की योजना की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड में प्रत्येक दिन 2 से 4 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को सदर प्रखंड के हालामाला, मोतीहारा तालुका पंचायत, दिघलबैंक प्रखंड के धनगढ़ा, दहीभात पंचायत, कोचाधामन के मोधो, नज़रपुर, कमलपुर पंचायत, ठाकुरगंज के सखुआडाली, तातपोआ, पोठिया के परलाबाड़ी, सरोगोड़ा, बुधरा, दामलबाड़ी, टेढ़ागाछ के खानियाबाद, हाटगांव पंचायत, बहादुरगंज के देसिया टोली, गांगी में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम संगठन में इकट्ठा होकर महिलायें, जागरूकता रथ में लगे वीडियो फ़िल्म के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. साथ ही विभिन्न योजना का लाभ लेकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने वाली महिलायें अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्थानीय एवं नीतिगत आकांक्षाएं व्यक्त किय जा रहे हैं. उनके द्वारा व्यक्त आकांक्षाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इन नीतिगत आकांक्षा के आधार पर आने वाले समय में सरकार द्वारा योजनाएं तैयार की जायेंगी. महिलाओं के सशक्तिकरण से ही हमारा समाज समृद्ध हो सकता है. सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई सारी योजनायें चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है. महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य गांव–गांव तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ महिलाओं के अनुभवों और आकांक्षाओं को सुनना और सूचीबद्ध करना है. सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं समुदाय की आकांक्षाओं के अनुरूप समाधान किया जाना है. किशनगंज जिला के सभी सातों प्रखंड के 1262 ग्राम संगठन में चरणबद्ध तरीके से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है