11 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध गलगलिया बस स्टैंड के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया.
गलगलिया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध गलगलिया बस स्टैंड के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुरुवार की दोपहर को गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक तस्कर शराब की बड़ी खेप ठाकुरगंज ले जाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व पुलिस बल को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया. युवक के कंधे पर लदे बैग से करीब 11 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. हिरासत में लिए युवक की पहचान राजा चौधरी (20) राजेश चौधरी के पुत्र किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना के प्याज पट्टी के निवासी के रूप में हुई है. विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. इस अभियान ने गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई भूषण झा, महिला सिपाही किरण कुमारी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
