चलती स्कार्पियो में लगी आग, बाल-बाल बचे सवारी

बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर रविवार को लौचा पुल के उस पार नया हाट लौचा एवं चंदर गांव के बीच चलती स्कॉर्पियो में अचानक लग गयी एवं वाहन धू-धूकर जल उठा

By AWADHESH KUMAR | May 11, 2025 9:40 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर रविवार को लौचा पुल के उस पार नया हाट लौचा एवं चंदर गांव के बीच चलती स्कॉर्पियो में अचानक लग गयी एवं वाहन धू-धूकर जल उठा. वाहन में सवार तकरीबन आधा दर्जन लोग निसन्दरा गांव से महेशबथना किसी बारात पार्टी में शिरकत करने जा रहे थे. इतने में अचानक ही चलती गाड़ी शार्ट सर्किट लगने से जलने लगी. इस बीच वाहन पर सवार लोग बिगड़ती परिस्थिति को देखकर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. लेकिन स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गयी. सूचना पर बहादुरगंज पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना पहुंची एवं वाहन में लगी आग को शांत किया. घटना की चर्चा लोगों की जुबान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है