दहेज प्रताड़ना का मामला करवाया गया दर्ज

दहेज प्रताड़ना का मामला करवाया गया दर्ज

By AWADHESH KUMAR | September 20, 2025 7:22 PM

किशनगंज खगड़ा की रहने वाली महिला नाजिया खातून ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गुरुवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी महिला के पति खगड़ा निवासी इबरार उर्फ गुड्डू सहित पांच लोगों पर करवाई है. शादी के कुछ दिनों बाद से पति और ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज की रकम के रूप में पांच लाख रुपए व बाइक की मांग की गई. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चार फरवरी को पति और ससुराल वालों ने बाल का झोंटा पकड़ कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने में मामला दर्ज कर पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है